SSD GD 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। 5 नवंबर से करेक्शन पोर्टल खुलेगा। उम्मीदवार 7 नवंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर पाएंगे। सीएपीएफ और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर से 14 अक्टूबर तक जारी थी।
आयोग ने नोटिस में कहा, “जो उम्मीदवार पहले से भरें गए आवेदन में सुधार/बदलाव करना चाहते हैं, वे करेक्शन विंडो का लाभ उठा सकते हैं। सुधार विंडो बंद होने के बाद बदलाव या सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। किसी भी संचार माध्यम जैसे कि डाक, फैक्स, ईमेल इत्यादि द्वारा प्राप्त अनुरोध पर भी कोई विचार नहीं किया जाएगा।
39 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती (SSC GD Correction Portal)
एसएससी जीडी परीक्षा के तहत कुल 39,481 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा का आयोजन जनवरी या फरवरी में हो सकता है। उम्मीदवार का चयन सीबीटी मोड में आयोजित लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। नियुक्ति के बाद पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा।
एसएससी जीडी परीक्षा का पैटर्न (SSC GD Exam Pattern)
परीक्षा में कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। कुल अंक 160 होगा। सामान्य बुद्धि एवं तर्क से संबंधित 20, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता से संबंधित 20, प्रारंभिक गणित से संबंधित 20 और इंग्लिश/हिन्दी से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।