यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों (UPSC CSE 2025) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीएसई (प्रारंभिक परीक्षा) और IFoS भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 18 फरवरी तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक अब करेक्शन पोर्टल 19 से 25 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा। उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार या संशोधन के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा। बता दें कि यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को होने वाली है।
![upsc cse 2025](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/01/mpbreaking27065315.jpg)
ऐसे भरें फॉर्म
- सबसे पहले यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ।
- होमपेज पर UPSC CSE Prelims के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। उम्मीदवार जरूरी जानकारी दर्ज करके ओटीआर प्रोफाइल क्रीऐट करें।
- इसके बाद लॉग इन करें। आवेदन पत्र को सही से भरें।
- दिशानिर्देश के अनुसार फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
कितनी है फीस?
एससी/एसटी/पीडबल्यूडी/महिला उम्मीदवारों आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। वहीं अन्य उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपये है। कैंडीडेट्स ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग ने 22 जनवरी 2025 को सीएसई और आईएफएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। कुल 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। अंतिम चरण व्यक्तित्व परीक्षण यानि इंटरव्यू का होगा। मेंस परीक्षा अगस्त 2025 में हो सकती है। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।