भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में नोटिफिकेशन (India Post Recruitment 2025 Notification) भी जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से लेकर 3 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जारी रहेगी। करेक्शन पोर्टल 6 मार्च से लेकर 8 मार्च 2025 तक खुला रहेगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार और बदलाव का अवसर दिया जाएगा। फॉर्म भरने से पहले अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 21413 है। सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में खाली हैं, वैकेंसी की संख्या 3 हजार से अधिक है। वहीं मध्य प्रदेश में 1314 पद रिक्त हैं। जनरल के लिए 9735 पद, ओबीसी के लिए 4164, एसी के लिए 2867, एसटी के लिए 2086 और ईडब्ल्यूएस के लिए 1952 पद रिजर्व किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला/ट्रांसवुमेन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
![India Post Recruitment 2025](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking13768804.jpg)
कौन भर सकता है फॉर्म? (India Post GDS Vacancy 2025)
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। नियमों के तहत एसएससी, एसटी, ओबीसी और पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उन्हें फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल वेरिफिकेशन की जानकारी एसएमएस या ईमेल के जरिए प्रदान की जाएगी। असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर पद पर नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 10,000 रुपये से लेकर 24,470 रुपये तक वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। ब्रांच पोस्ट मास्टर पद पर नियुक्ति के बाद 12,000 से लेकर 29,380 रुपये वेतन हर महीने मिलेगा।