Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना ने एसएससी टेक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन ऑफ़िशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाइ कर पाएंगे। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
शॉर्ट नोटिस के मुताबिक महिलाओं के लिए 36 और पुरुषों उम्मीदवारों के लिए 65 पद रिक्त हैं। जो भी उम्मीद इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन? (Indian Army Officer Bharti)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के फाइनल ईयर/सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। केवल अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Indian Army vacancy)
उम्मीदवारों का चयन एप्लीकेशन के शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल परीक्षा और मेरिट के आधार पर होगी। फिर ज्वाइंग लेटर जारी किया जाएगा। मार्च 2025 के पहले सप्ताह में शॉर्ट लिस्टिंग के लिए कट ऑफ जारी हो सकता है। उम्मीदवारों को 49 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। नियुक्ति के बाद 56100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।






