Indian Bank Recruitment: इंडियन बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। 300 स्थानीय बैंक अधिकारियों (Local Bank Officer) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है , इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट Indianbank.in पर जाकर 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन बैंक एलबीओ पदों पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सही तारीख बैंक की ओर से बाद में जारी की जाएगी। इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को बेसिक सैलरी 48,400 रुपये होगी, जो बढ़कर 80 हजार तक पहुंच सकती है।
Indian Bank Job Vacancy 2024
कुल पद : 300
पदों का विवरण
- एससी के लिए 44 पद
- एसटी/ओबीसी के लिए 79 पद
एज लिमिट : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के मुताबिक की जाएगी।
योग्यता : उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क: रिजर्व कैटेगरी जैसे SC/ST/PWBD के कैंडिडेट्स को 175 रुपये और अन्य कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 200 अंकों के 155 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपरइंग्लिश और हिंदी दोनों में होगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा इंटरव्यू का वेटेज 40% होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा होगी।
वेतनमान : इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को बेसिक सैलरी 48,400 रुपये महीना होगी।बाद में वेतन बढ़कर 85,920 रुपये हो जाएगा।
कहां होगी नियुक्ति: उम्मीदवारों की नियुक्ति तमिलनाडु/पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात में होगी।