Government Jobs : 10 वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
BEL government job alert

Indian Navy Recruitment : भारतीय नौसेना में करियर बनाने के सपने देख रहे नौ जवानों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन नेवी (Indian Navy) ने ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती का अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती (Indian Navy Recruitment 2023) के माध्यम से कुल 248 पदों को भर्ती की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वैकेंसी (Sarkari Naukri) डिटेल को ध्यान से पढ़ लें।

आवेदन से जुड़ी जरुरी तारीख-

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 7 फरवरी 2023
आवेदन की आखिरी तारीख – 6 मार्च 2023

पदों की संख्या – 248 पद

पदों का विवरण –

इंजीनियर
चालक क्रेन मोबाइल
शिपराइट (जॉइनर)
चित्रकार
फिटर आयुध

वेतन –

उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 2 के अनुसार 19,900 रुपये से लेकर -63,200 रुपये तक दिए जाएंगे।

आयु-

आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी को 05 साल, ओबीसी को 03 साल की छूट मिलेगी।
सामान्य वर्ग के दिव्यांग को 10 वर्ष, ओबीसी वर्ग के दिव्यांग को 13 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांग को 15 वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया –

लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट, और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन।

आवेदन शुल्क-

सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 205 रुपये
एससी, एसटी, महिला वर्ग व दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”426150″ /]


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News