Railway Recruitment 2024: रेलवे में निकली है बंपर भर्तियां, 16 सितंबर से पहले करें आवेदन, जानें आयु सीमा-योग्यता

आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 30 अगस्त से आठ सितंबर तक का मौका मिलेगा।आय़ु सीमा 18 से 36 साल के बीच निर्धारित की गई है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

Railway Recruitment 2024

indian Railway Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे ने जूनियर इंजीनियर डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट ,केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिसटेंट , पैरा-मेडिकल की विभिन्न श्रेणियों और अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लास्ट डेट नजदीक है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई डिटेल्स पढ़कर आवेदन कर सकते है।

RRB Railway Recruitment

कुल पद : 1,376

पदों का विवरण

  • आहार विशेषज्ञ: 5 पद
  • नर्सिंग अधीक्षक: 713 पद
  • ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट: 4 पद
  • क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट: 7 पद
  • डेंटल हाइजिनिस्ट: 3 पद
  • डायलिसिस तकनीशियन: 20 पद
  • स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III: 126 पद
  • प्रयोगशाला अधीक्षक: 27 पद
  • पर्फ्यूजनिस्ट: 2 पद
  • फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II: 20 पद
  • व्यावसायिक चिकित्सक: 2 पद
  • कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन: 2 पद
  • फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड): 246 पद
  • रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन: 64 पद
  • स्पीच थेरेपिस्ट: 1 पद
  • कार्डियक टेक्नीशियन: 4 पद
  • ऑप्टोमेट्रिस्ट: 4 पद
  • ईसीजी तकनीशियन: 13 पद
  • प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II: 94 पद
  • फील्ड वर्कर: 19 पद

आयु सीमा: अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 से 22 एवं अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

योग्यता : इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th/ डिग्री/ डिप्लोमा आदि किया हो।

वेतनमान: इन पदों के लिए सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी। नर्सिंग सुपरीटेंडेंट और परफ्यूजनिस्ट पदों की सैलरी महीने के 44900 रुपये है। इसके अलावा अधिकतर पदों की सैलरी 35400 रुपया महीना है। पद के हिसाब से सैलरी ₹29000 से लेकर ₹25000 और सबसे कम 19900 रुपये तक है।

आवेदन शुल्क: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है,अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। सीबीटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क बैंक चार्ज काटकर वापस कर दिया जाएगा।भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तारीख : एप्लीकेशन लिंक 17 अगस्त 2024 के दिन खुलेगा और आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 है।

RRC WCR Railway Job 2024

कुल पद : 3317

पदों का विवरण :

  • जेबीपी डिवीजन: 1262 पद
  • बीपीएल डिवीजन: 824 पद
  • कोटा संभाग: 832 पद
  • सीआरडब्लूएस बीपीएल: 175 पद
  • डब्ल्यूआरएस कोटा: 196 पद
  • मुख्यालय/जेबीपी: 28 पद

आयु सीमा :उम्मीदवारों की उम्र सीमा 5 अगस्त 2024 तक 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी.

योग्यता : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान में 10वीं पास होना अनिवार्य है। दसवीं में 50% अंक भी होने चाहिए। इसके अलावा NCVT/SCVT द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट की आवश्यकता भी पड़ेगी।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले 10वीं और आईटीआई के अंकों का आकलन करके शॉर्ट लिस्ट जारी की जाएगी। फिर चयनित कैंडीडेट्स को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल परीक्षा भी होगी।

आवेदन शुल्क : जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 141 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी के लिए एप्लीकेशन फीस मात्र 41 रुपये है।

आवेदन की लास्ट डेट: 4 सितंबर 2024

RRB JE Recruitment 2024

कुल पद : 7,951

पदों का विवरण:

  • जूनियर इंजीनियर (जेई) और सामग्री अधीक्षक के लिए 7,934 पद
  • केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 17 पद ।

आयु सीमा: आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की योग्यता में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

योग्यता: जेई पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन फीस: जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए और SC/ST आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

वेतनमान: सैलरी 35 हजार 400 रुपये महीने मिलेगी। अन्य सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे।

चयन प्रक्रिया: रेलवे में जूनियर इंजीनयर की भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज में संपन्न होती है- स्टेज-1, स्टेज-2 और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की प्रक्रिया: 30 जुलाई से शुरू
  • आवेदन की लास्ट डेट :29 अगस्त तक
  • एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन : अभ्यर्थी 30 अगस्त से 8 सितंबर

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News