नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस में भर्ती के नोटिफिकेशन (Indigo Airlines Recruitment) जारी हुए। उम्मीदवारों की नियुक्ति गुडगांव में होगी। 13 March 2022 से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक planning and revenue management के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़े… 10वीं पास और ITI क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का मौका, जल्दी करें आवेदन..
स्नातक पास (graduated) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनके पास 4 साल का अनुभव होना सोने पर सुहागा होगा, हालांकि की फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (selection will be interview) के आधार पर किया जाएगा, जिसके लिए किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आसान तरीके से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास बेसिक स्टैटिसटिकल टेक्निक (basic statistical technique) होनी चाहिए और उनमें अलग-अलग एनालिटीक प्रोसीजर (analytical procedure) को करने की काबिलियत भी होनी चाहिए। साथ ही रेवेन्यू सेल्स डिस्ट्रीब्यूशन की भी समझ होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ विज़िट कर सकते है:https://goindigo.app.param.ai/jobs/analyst-revenue-planning-and-analysis-231/