इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (IOCL Recruitment 2025) निकाली है। आवेदन प्रक्रियस फिलहाल जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक ऑनलाइन मोड में फॉर्म भर सकते हैं। आईओसीएल ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसे फॉर्म भरने से पहले पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 200 है। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 80, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 58 और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 62 पद खाली है। उम्मीदवारों को सबसे पहले एएपीएस और एनएटीएस पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद आईओसीएल के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iocl.com/apprenticeships पर जाकर दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के बाद रिकॉर्ड के रूप में एक प्रिन्ट आउट कॉपी रखने की सलाह दी जाती है।

कौन भर सकता है फॉर्म?
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए बीबीए/बीए/बीकॉम/बीएससी विषय में डिग्री होनी चाहिए। टेक्नीशियन पदों पर संबंधित विषय में डिप्लोमा की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित विषय में आईटीई होना भी जरूरी है। वर्ष 2020, 2021, 2022 2023 या 2024 में डिप्लोमा, आईटीआई और ग्रेजुएट होना जरूरी है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवार का चयन योग्यता के आधार पर होगा। दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट भी होगा। किसी परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस एक्ट 1961/1973 और अप्रेंटिस रूल्स 1992/2019 के तहत मंथली स्टाइपेन्ड मिलेगा, जो 8000 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक हो सकता है।
IOCL-Apprentice-Notification-2025