IPPB Recruitment 2024: इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली भर्ती के लिए आवदेन करने का आज आखिरी मौका, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, ऐसे करें अप्लाई

IPPB Recruitment 2024: इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से कई पदों के लिए भर्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IPPB Jobs 2024: इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारियों की भर्ती की जा रही है। वहीं भर्ती प्रक्रिया के लिए आवदेन करने का आज आखिरी दिन है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वो इसके आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। आइए जानते है भर्ती से जुड़ी और भी जानकारी।

आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख

आईपीपीबी द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया 4 मई से शुरू हो चुकी थी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन करने का आज यानी 24 मई लास्ट डेट है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी है बल्कि उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से निकाली भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु निर्धारित की गई है। जिसके मुताबिक एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट) के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) के लिए उम्मीदवारों की उम्र 22 साल से 45 साल तक होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा। जिसके मुताबिक एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इन पदों पर निकली है भर्ती

  • एग्जीक्यूटिव एसोसिएट कंसल्टेंट : 28 पद
  • एग्जीक्यूटिव कंसल्टेंट : 21 पद
  • एग्जीक्यूटिव सीनियर कंसल्टेंट : 5 पद
  • कुल पदों की संख्या : 54

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाएं।
  • होम पेज पर करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां पर Click here for New Registration पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको मांगे गए सभी डिटेल्स भरकर अगले स्टेप की ओर जाना है।
  • यहां पर आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आवदेन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर जरूर रख लें।

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

Other Latest News