क्या आप भी ISRO में नौकरी का सपना देख रहे हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं? अगर ऐसा है, तो आपके लिए यह काम की खबर है। ISRO ने अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में टेक्नीशियन B और फार्मासिस्ट A के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 13 नवंबर 2025 है। आज आप ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके लिए क्या योग्यताएं रखी गई हैं और उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए।
जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
सबसे पहले इस भर्ती के लिए योग्यता पर नजर डाली जाए तो बता दें कि टेक्नीशियन B और फार्मासिस्ट A के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। टेक्नीशियन बी के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास और आईटीआई डिग्री होना अनिवार्य है। जबकि अगर आप फार्मासिस्ट पद के लिए आवेदन करते हैं तो फार्मेसी में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा होना आवश्यक है।
उम्र सीमा पर नजर डालें
वहीं उम्र सीमा पर नजर डाली जाए तो बता दें कि इन दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। अगर आप इस उम्र सीमा के अंतर्गत आते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 13 नवंबर 2025 के आधार पर होगी। वहीं सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
बता दें कि आवेदन शुल्क के रूप में सभी उम्मीदवारों को ₹500 देना अनिवार्य होगा। हालांकि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद ₹400 वापस कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को पूरी राशि रिफंड कर दी जाएगी। चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो इन भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों में होगी। इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ट्रेड या स्किल टेस्ट के अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा भी शामिल रहेगी।
मिलेगी मोटी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को मोटी सैलरी भी मिलेगी। बता दें कि जिन उम्मीदवारों का चयन टेक्नीशियन बी पद के लिए किया जाएगा उन्हें ₹21,700 से लेकर ₹69,100 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। जबकि फार्मासिस्ट ए के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹29,200 से लेकर ₹92,300 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। इतना ही नहीं, इन उम्मीदवारों को मेडिकल, हाउस रेंट और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट careers.sac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको भर्ती क्षेत्र दिखाई देगा। उसमें आपको Technician और Pharmacist 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Apply Online लिंक ओपन हो जाएगी। इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें सभी जानकारी सही रूप से भरनी होगी। साथ ही अपना फोटो, डॉक्यूमेंट और फीस का भुगतान कर इसे सबमिट करना होगा। याद रखें कि सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना न भूलें।





