JEE Main 2025: जेईई मेंस सेशन 1 परीक्षा को लेकर अपडेट आई है। एनटीए के इनफॉरमेशन बुलेटिन के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो सकती है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 6 जनवरी 2025 तक शहर सूचना सूची उपलब्ध होगी।
सिटी इंटीमेशन स्लिप में उन शहरों की जानकारी होती है, जहां परीक्षा आयोजित होने वाली है। ताकि छात्र पहले से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की प्लानिंग कर पाए। एडमिट कार्ड एग्जाम हॉल में एंट्री के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसमें परीक्षा केंद्र का नाम, पता, परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग टाइम, रोल नंबर इत्यादि जानकारी मौजूद होती है।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड? (JEE Main Session 1 Admit Card)
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेंस सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी होंगे। 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए हॉल टिकट 19 जनवरी को उपलब्ध होंगे। सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल के बीच किया जाएगा। रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी हो सकता है।
जेईई मेंस परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव (JEE Main Exam Pattern)
इस साल एनटीए ने जेईई मेंस परीक्षा पैटर्न में संशोधन किया है। इस बार सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। प्रत्येक विषय के लिए पांच प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों के लिए सभी प्रश्नों का अटेम्प्ट करना जरूरी होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://jeemain.nta.nic.in/ पर जाए।
- होम पेज एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर सिटी स्लिप नजर आएगी। इस अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।