MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

अभ्यर्थियों के लिए नई अपडेट, JEE Main सेशन 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 22 जनवरी से एग्जाम, चेक करें टाइम टेबल 

जेईई मेंस सेशन 1 परीक्षा का टाइम टेबल उपलब्ध हो चुका है। पेपर 1 दो शिफ्टों में होगा। वहीं पेपर 2 परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी। जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगा। सेशन 2 परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी।
अभ्यर्थियों के लिए नई अपडेट, JEE Main सेशन 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 22 जनवरी से एग्जाम, चेक करें टाइम टेबल 

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट मेंस सेशन 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर 1 एग्जाम 29 जनवरी को ही खत्म हो जाएंगे। पेपर 2 परीक्षा 30 जनवरी को होगी।

बता दें कि जेईई मेंस पेपर-1 परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर B.E या बीटेक पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों का दाखिला देशभर के विभिन्न एनआईटी और इंजीनियरिंग संस्थानों में होगा। पेपर 2 स्कोर के आधार पर आर्किटेक्चर और प्लानिंग स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन होता है।

दो शिफ्टों में आयोजित होगी पेपर 1 परीक्षा (JEE Main Exam Schedule)

22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को पेपर-1 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगी। पेपर-2 परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी को सिंगल शिफ्ट में होने वाला है। एग्जाम दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक चलेगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। भारत के बाहर 15 शहरों में एग्जाम आयोजित होंगे।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड? (JEE Main Admit Card)

जेईई मेंस एग्जाम सिटी स्लिप इस हफ्ते जारी हो सकती है। हालांकि एनटीए ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परीक्षा के तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे उम्मीदवार ऑफिशियलल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 1 से लेकर 8 अप्रैल के बीच किया जाएगा। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

ये रहा परीक्षा शेड्यूल

2025010196