JKSSB Panchayat Secretary Result 2023 : जेकेएसएसबी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने पंचायत सचिव भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की तरफ से रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं। इस परीक्षा 95,434 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने पंचायत सचिव भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी। अब इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की गई है। लिहाजा सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर लें।
ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध ‘What’s New’’पर क्लिक करें।
- उसके बाद अब, ‘पंचायत सचिव के पद के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम/स्कोरशीट लिकं पर क्लिक करें, पंचायत सचिव परीक्षा के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।