Job Alert: यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का मौका! होगी आकर्षक सैलरी, 4 अप्रैल तक कर पाएंगे आवेदन

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में कोलकाता के प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी (Presidency university) ने  भर्ती के नोटिफिकेशन  (recruitment notification) जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद (Assistant professor) की भर्ती होगी। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 4 अप्रैल 2022 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़े… CBSE के Answer key को लेकर उठा विवाद, बोर्ड ने शुरू की कारवाई, 24 घंटों में सुनाएगा अपना फैसला

पात्रता:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीजी की डिग्री/ पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा अधिकतम (maximum) 40 वर्ष है।  हालांकि एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी/ पीएच कैटिगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

ऐप्लकैशन फीस:

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन फी का भुगतान नहीं करना होगा।

सैलरी:

करीब ₹57,700 से लेकर 1,82,400 रुपए प्रतिमाह  वेतन नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को दिया जाएगा।

चयन:

उम्मीदवारों का चयन एक इंटरव्यू के आधार पर होगा।

भर्ती से नोटिफिकेशन यहाँ देखे:

http://presiuniv.ac.in/web/webadvertisement040320221.php


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News