Tue, Dec 30, 2025

Job Alert: विज्ञान क्षेत्र के युवाओं के लिए निकली भर्ती, जाने पात्रता और वेतन..

Published:
Job Alert: विज्ञान क्षेत्र के युवाओं के लिए निकली भर्ती, जाने पात्रता और वेतन..

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन एस्टेब्लिशमेंट (HBCSE) द्वारा भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक प्रोजेक्ट  साइंटिफिक असिस्टेंट -बी और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होगी। कुल वैकेंसी की संख्या 10 है। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

यह भी पढ़े… MP News: बिजली बिल बकाया रखने पर सख्त एक्शन, शहर में 8 दुकानें हुई बंद

प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट-B:

प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट -बी को  48500 रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। बता दें कि इस पद पर B.sc क्षेत्र के  उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  साथ ही साथ 60%  अंकों का होना भी अनिवार्य होगा। इसके अलावा इस पद पर आवेदन करने की निर्धारित आयु सीम अधिकतम (maximum age limit) 28 वर्ष है, तो वही सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट:

प्रोजेक्टर असिस्टेंट के पद विभिन्न करने की निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष है। ग्रेजुएट पास उम्मीदवारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ 50% अंक और  1 साल का अनुभव भी इस पद के लिए जरूरी होगा। इस पद सिर्फ 2 वैकेंसी है। उम्मीदवारों को 31,800 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटीफिकेशन यहां देख सकते हैं:clubbed-advt-2022