Karnataka Bank Job 2024 : बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। कर्नाटक बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 पदों पर भर्ती निकाली है।जो अभ्यर्थी पीओ पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
Karnataka Bank Recruitment
आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष 1 नवंबर 2024 तक होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट रखी गई है।
योग्यता: किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कृषि विज्ञान में स्नातक कैंडिडेट्स और 5 वर्षीय लॉ कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।आपके पास CA, CS, CMA, ICWA की प्रोफेशनल डिग्री हो तो भी आप इस पद के लिए Apply कर सकते हैं।उम्मीदवार की डिग्री 1 नवंबर 2024 तक पूरी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी वर्ग 800 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए ये 700 रुपये है।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी: चयनित उम्मीदवार को स्केल-1 अधिकारी के पद पर Appoint किया जाएगा। इसमें ₹48,480 से लेकर ₹85,920 तक प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी। जबकि शहरी इलाकों में उम्मीदवारों की CTC 1,17,000 प्रति माह होगी।
कैसे करें आवेदन
- कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.karnatakabank.com पर जाएं।
- यहां Career Section में PO Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।E-mail और मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करें।
- Application Form में अपनी जानकारी भरें। जरूरी दस्तावेज, फोटो और Signature को Upload करें।
- Application Fees को Online Pay करें। Form को Submit करें और उसकी एक Copy / Print Out को अपने पास Safe रखें।
https://karnatakabankpo.azurewebsites.net/pdfs/PO_Notification_2024-25.pdf