केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में नौकरी पाना कई लोगों का सपना होता है। यह ऐसे दो स्कूल हैं जहां बच्चों के एडमिशन और टीचर्स की वैकेंसी को लेकर हमेशा चर्चा और उत्सुकता देखने को मिलती है। अगर आप भी ऐसे ही टीचर्स में शामिल हैं और इन स्कूलों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अब सुनहरा मौका आया है। केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है।
इन पदों पर की जा रही भर्ती
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में 14967 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें असिस्टेंट कमिश्नर के 17 पद, प्रिंसिपल के 227 पद और वाइस प्रिंसिपल के 58 पद शामिल हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार टीचिंग पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि पीजीटी के 1483 पद, टीजीटी के 6215 पद और लाइब्रेरियन के 147 पदों पर नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इतना ही नहीं, प्राइमरी टीचर के 3365 पद और नॉन-टीचिंग स्टाफ में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, फाइनेंस ऑफिसर और स्टेनो के 1155 पदों पर भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
योग्यता पर नजर डालें
योग्यता पर नजर डाली जाए तो अलग-अलग पदों के अनुसार योग्यता रखी गई है। असिस्टेंट कमिश्नर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री होना चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक और बीएड की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा जो उम्मीदवार प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही 9 से 12 साल तक का अनुभव आवश्यक है। इसके अलावा टीजीटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री और बीएड के अलावा टीईटी पास होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
वहीं उम्र सीमा की बात की जाए तो बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 50 साल रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।
सैलरी
इसके अलावा सैलरी की बात की जाए तो बताते हैं कि अलग-अलग पदों के अनुसार सैलरी तय की गई है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 78800 से लेकर 29200 तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा इन उम्मीदवारों को मेडिकल और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in और cbse.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी होगी। इसके बाद आपको ‘Apply Now’ की लिंक पर क्लिक करना होगा और न्यू रजिस्ट्रेशन के फॉर्म को ओपन करना होगा। अगर आपका यूज़र आईडी नहीं है तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद अपने पोस्ट को चुनना होगा और डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना होगा। साथ ही आवेदन फीस जमा करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा। याद रखें कि आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसे डाउनलोड करना न भूलें।





