LIC HFL Recruitment: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट के 200 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई यानी आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन 14 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 800 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
आंध्र प्रदेश में 12, कर्नाटक में 38, मध्य प्रदेश में 12, महाराष्ट्र में 53, पुडुचेरी में एक, सिक्किम में एक, तमिलनाडु में 10, तेलंगाना में 31, उत्तर प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 5, जम्मू-कश्मीर में एक, हिमाचल प्रदेश में 3, गुजरात में एक, छत्तीसगढ़ में 6 और असम में 5 पद रिक्त हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
योग्यता और आयु सीमा
न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। डिस्टेंस/ कॉरेस्पोंडेंस/पार्ट टाइम कोर्स पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं है। कंप्यूटर स्किल भी अनिवार्य होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। पात्रता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
चयन प्रक्रिया और वेतन
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.lichousing.com/ पर जाएं।
- “Career” के ऑप्शन पर क्लिक करें। “Job Oppurtunities” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब जूनियर असिस्टेंट भर्ती के पेज को ओपन करें। “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
- “Click Here Of New Registration” के लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, ईमेल आईडी और कॉन्टैक्ट डीटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा।
- आवेदन पत्र को भरना शुरू करें। सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
- सही फॉर्मेट और साइज में फोटोग्राफ, सिग्नेचर और दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें।