एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिस प्रोग्राम को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 192 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (LIC HFL Recruitment 2025) निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह सभी कैंडिडेट को दी जाती है।
अप्रेंटिसशिप की शुरुआत 1 नवंबर 2025 से होगी। इसकी अवधि 12 महीने होगी। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 है। इससे पहले NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in/ ) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रिक्त पदों की संख्या कुल 192 है। आंध्र प्रदेश में 14, आंध्र प्रदेश में 14, गुजरात में पांच, कर्नाटक में 28, केरल में 6, मध्य प्रदेश में 12, महाराष्ट्र में 25, पंजाब में दो, राजस्थान में 6, सिक्किम में दो, तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 20, उत्तर प्रदेश में 18 और पश्चिम बंगाल में 10 पद खाली हैं। असम, बिहार, जम्मू-कश्मीर ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक पद ही खाली हैं। उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली और हरियाणा में रिक्त पदों की संख्या 3-3 है।
इतनी लगेगी फीस
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 944 शुल्क भुगतान करना होगा। एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 708 रुपये है। पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को 472 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
कौन भर सकता है फॉर्म?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। 1 सितंबर 2021 से लेकर 1 सितंबर 2025 के बीच ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा 1 सितंबर 2025 तक कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे होगा सेलेक्शन और इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जिसका आयोजन बीएफएसआई सेक्टर स्किल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा किया जाएगा। कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट, इंश्योरेंस, क्वांटिटी/रीजनिंग/डिजिटल कंप्यूटर लिटरेसी और इंग्लिश से संबंधित होंगे।
परीक्षा 1 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली है। रिजल्ट 8 हफ्ते 14 अक्टूबर के बीच घोषित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट 15 से लेकर 20 अक्टूबर के बीच जारी होगी। 12,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेन्ड मिलेगा।
Apprentecis-Advertisement-Notification-LICHFL-004 (1)




