मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, एक प्रीमियर नवरत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर जाकर 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति मुंबई और महाराष्ट्र में होगी। फॉर्म भरने से पहले कैंडीडेट्स को अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है, ताकि उन्हें पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी अच्छे से पता चल सके।
रिक्त पदों (MDL Recruitment 2025) की संख्या कुल 523 है। इसमें से ग्रुप-ए (ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पाइप फिटर और स्ट्रक्चरल फिटर) के लिए 194 पद, ग्रुप बी के लिए 285 और ग्रुप सी (रिगर, वेल्डर, इलेक्ट्रिक) के लिए 44 पद खाली हैं। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एएफसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी और पीडबल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस शून्य है। केवल ऑनलाइन मोड में फीस पेमेंट कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे। ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज, ट्रेड अलॉटमेंट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी अवधि 2 घंटे होगी। सिलेबस भी उपलब्ध हो चुका है।
कौन भर सकता है फॉर्म?
ग्रुप ए पदों के लिए जनरल साइंस और गणित के साथ दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा 15 से 19 वर्ष है। ग्रुप बी पदों पर आईटीआई पास कैंडीडेट्स फॉर्म भर सकते हैं। 16 से 21 वर्ष आयु के कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं। वहीं ग्रुप सी पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। आयु सीमा न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 18 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 साल और पीडबल्यूडी को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर जाएं। “Career” टैब पर ऑनलाइन रीक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। “Apprentice” सेक्शन में जाकर अकाउंट क्रीऐट करें। जरूरी जानकारी दर्ज करके फॉर्म भरें। दस्तावेजों को अपलोड करें। फीस का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के संबंध फॉर्म को डाउनलोड करके रख लें।
MDL-Recruitment-2025-for-Trade-Apprentice