MPTET-शिक्षक भर्ती पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा फैसला, उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती (MP Teacher Recruitment) एमपी टेट परीक्षा (MPTET Exam) को लेकर इंदर सिंह परमार (Indar singh parmar) ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल इसका लाभ लाखो छात्रों को मिलेगा। जिसमें एक साथ 2 उपाधि, विषय और माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी पद के लिए इंदर सिंह परमार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इससे पहले अभ्यावेदन के निराकरण के लिए समिति गठित की गई।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के दौरान दस्तावेज सत्यापन में कुछ प्रकरण अमान्य किए गए थे। अमान्य प्रकरणों के विरुद्ध प्रावधिक रुप से चयनित और प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी। समिति से प्राप्त सुझावों और अनुशंसाओं पर गंभीर चिंतन मनन कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi