MIRC Vacancy 2022 : मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर अहमदनगर में निकली भर्ती

Amit Sengar
Published on -
Hindustan Shipyard Limited

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर अहमदनगर (Mechanized Infantry Regiment Centre Ahmednagar) ने Cook, Barber & Other पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर अहमदनगर की आधिकारिक वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2022 तक है।

यह भी पढ़े…बाजरा खरीदने के दो महीने बाद सोसायटी कर रही वापस, किसानों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

पदों के नाम एवं संख्या – 45 पद
कुक – 11
धोबी – 03
सफाईवाला – 13
नाई – 07
LDC – 07

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/ 12th या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…Chhatarpur news: माता-पिता की लापरवाही से 1 साल का बच्चा हुआ कार में कैद,

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, प्रैक्टिकल में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…आगामी चुनाव से पहले बीजेपी विधायक का इस्तीफा, पूर्व डिप्टी सीएम ने भी छोड़ी पार्टी

वेतनमान-
कुक, LDC – ₹19900/- से ₹63200/- प्रति माह
धोबी, सफाईवाला, नाई – ₹18000/- से ₹56900/- प्रति माह

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News