MP Government Job 2022: 263 अलग- अलग पदों पर निकली भर्ती, 30 मार्च लास्ट डेट, जानें आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Published on -
MP Government jobs 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।MP Government Jobs 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB Vyapam Recruitment 2022) ने समूह-1 उप-समूह-1 के जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यपालिक) और समूह-2 उप-समूह-1 के ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारियों एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के (कार्यपालिक) के 208 पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 30 मार्च है। अधिक जानकारी के लिए PEB की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जा सकते हैं।

शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, एजेंसी को सौंपा जाएगा काम, किसानों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Control Bureau Recruitment 2022) द्वारा मध्य प्रदेश इकाई में अफीम तौल फसल वर्ष 2021-22 (जो माह अप्रैल में होगा) के कार्य के लिए आवेदन जारी किए है।इसके तहत 55 लैब असिस्टेंट के पद पर भर्ती होगी । इसकी आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 21 मार्च 2022 है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं और ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

MPPEB-MP Vyapam Recruitment 2022

कुल पद-208

पदों का विवरण-
समूह-2 उप समूह-1 के 188 ।
समूह-1 उप समूह-1 के कुल 20 पदों ।

आयु सीमा- आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

परीक्षा का आयोजन- 26 और 27 अप्रैल 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक का है. वहीं दोपहर का समय 2.30 से शाम 5.30 बजे तक का है।

योग्यता- उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो।

आवेदन शुल्क- शुल्क 500 रुपए लगेगा। कियोस्क के माध्यम से भरने पर एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपए अतिरिक्त देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए होगा।

MP NCB Recruitment 2022

कुल पद-55

आयु सीमा– आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल है।01-03-2022 के अनुसार गणना की गणना की जायेगी ।

योग्यता– उम्मीदवारों के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य होगा।

सैलरी- नियुक्ति होने के बाद ब्यूरो उम्मीदवारों को ₹19000 प्रतिमाह सैलरी देगा।

चयन प्रक्रिया– उम्मीदवारों का चयन एक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार की सूचना अभ्यर्थी को ईमेल या मैसेज द्वारा किया जायेगा तथा साक्षात्कार के लिए कोई भी यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा ।

लिंक- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार application form डाउनलोड कर सकते हैं और सभी डिटेल्स को भरकर नीचे बताए गए पते पर जमा करवाना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाईट http://cbn.nic.in/पर विज़िट कर सकते हैं।

Application form भेजने का पता: उप नारकोटिक्स आयुक्त, नारकोटिक्स हाउस, राजस्व कॉलोनी, नीमच, मध्यप्रदेश, पिन कोड नंबर. 458441


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News