MPPSC: मप्र के युवाओं के लिए आखरी मौका, 193 पदों पर होगी भर्ती, 14 मार्च लास्ट डेट

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।MP Government Jobs 2022. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी (MP Government jobs 2022) पाने का आखरी मौका है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा डेंटल सर्जन (MPPSC Dental surgeon Recruitment 2022) के 193 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है। इच्छुक अभ्यर्थियों 14 मार्च रात 12 बजे से पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं।

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान- कॉलेज के लिए जारी होगी राशि, फिर से शुरू होंगी ये योजनाएं

आपको बता दे कि अभ्यर्थियों का चयन 22 मई को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के केंद्रों पर होने वाली लिखित परीक्षा​ (Written Exam)​ के आधार पर होगा, जिसके लिए प्रवेश पत्र सात मई 2022 को जारी कर दिए जाएंगे।इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।

MPPSC Recruitment 2022

कुल पद– 193

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष जबकि अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।  आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

योग्यता- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BDS की डिग्री प्राप्त करने अनिवार्य ।मध्यप्रदेश जयंती चिकित्सा परिषद ने परमानेंट रजिस्ट्रेशन । रोजगार कार्यालय में उम्मीदवारों का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य ।

वेतनमान- रु. 15600-रु. 39100 + रु. 5400 ग्रेड पे। अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।

आवेदन शुल्क- SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)/PWD कैटेगरी – रु. 250/-
अन्य – रु. 500/-

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी

  1. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीपीएससी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  2. ऑनलाइन आवेदन www.mponline.gov.in और www.mppsc.mp.gov.in/ पर स्वीकार किए जाएंगे।
  3. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन सही ढंग से भरना चाहिए, वरना भरने के बाद फॉर्म रिजेक्ट हो सकते है.
  4. यदि उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र को संपादित करते हैं तो उनसे 50/- रुपये शुल्क लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  1. MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।रिक्रूटमेंट टैब ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. दिए गए पदों के लिए ऑन-गोइंग वैकेंसी पर क्लिक करें।ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  3. New User पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।सभी आवश्यक विवरण भरें।
  4. फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें।आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षा पैटर्न

  1. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  2. परीक्षा 450 अंकों की होगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे।प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का होगा।
  3. लिखित परीक्षा की समय अवधि 03 घंटे होगी। परीक्षा द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी होगी।
  4. 01 मार्क की नेगेटिव मार्किंग होगी।अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट कर सकते है।

भाग 1- मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान- 150

भाग 2- दाँत संबंधी ऑपरेशन- 300। ऑनलाइन परीक्षा के कुल अंक- 450। साक्षात्कार- 50। कुल मार्क- 500

नोट:- लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक प्रत्येक भाग में अलग से 40% होंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News