Wed, Dec 31, 2025

MP Job Alert: इन पदों पर निकली भर्तियां, 24 मार्च लास्ट डेट, 70000 तक सैलरी, जानें पात्रता-आयु

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP Job Alert: इन पदों पर निकली भर्तियां,  24 मार्च लास्ट डेट, 70000 तक सैलरी, जानें पात्रता-आयु

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी (MP Government Jobs) पाने का सुनहरा मौका है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India) ने मध्य प्रदेश समेत देशभर में असिस्टेंट मैनेजर के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो चुकी है और 28 मार्च लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार लघु उद्योग विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sidbi.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

SIDBI Recruitment 2022

कुल पद- 100

पदों का विवरण-

  • अनारक्षित वर्ग : 43 पद
  • पिछड़ा वर्ग : 24 पद
  • अनुसूचित जाति : 16 पद
  • अनुसूचित जनजाति : 7 पद
  • ईडब्ल्यूएस : 10 पद

आयु सीमा-आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 28 वर्ष से ज्यादा न हो। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।

योग्यता: भारत सरकार/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। SC/ST/OBC/PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। वाणिज्य/अर्थशास्त्र/प्रबंधन में से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री पूरी करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेत हैं। इनके अलावा CA/CS/CWA/CFA या PhD डिग्री धारक उम्मीदवार भी पात्र हैं।

सैलरी- जनरल स्ट्रीम ग्रेड ए पदों के लिए निर्धारित स्केल के मुताबिक सैलरी दी जाएगी जो 70 हजार रुपये प्रतिमाह से शुरू होगी।55,600 से 70,000/- प्रतिमाह लगभग।

ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sidbi.in पर विजिट करना होगा। फिर करिअर सेक्शन में जाना होगा। जहां निर्धारित तारीख पर भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड का लिंक और ऑनलाइन आवेदन का लिंक दोनों एक्टिव किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. अधिसूचना जारी होने की तिथि – 04 मार्च, 2022
  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 04 मार्च, 2022
  3. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 24 मार्च, 2022
  4. ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – 16 अप्रैल, 2022
  5. साक्षात्कार का संभावित कार्यक्रम – मई, 2022

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले सिडबी की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in/ पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर ऊपर की ओर दिए गए करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर जॉब लिस्टिंग में से अपने लिए ऑफिसर्स ग्रेड-ए भर्ती पर क्लिक करें।
  • आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़ लें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • लॉग इन करके अपना आवेदन पूरा करें और शुल्क भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म की एक प्रति सुरक्षित सेव और प्रिंट आउट कर लें।