- एमपी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
- एमपी विद्युत बोर्ड में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती
- 24 दिसंबर से 23 जनवरी तक करें आवेदन
MP Government Jobs 2024 : मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एमपी राज्य विद्युत बोर्ड (MPESB Recruitment) ने 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि 23 जनवरी के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। उम्मीदवार 20 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर करिअर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। फॉर्म जमा होने के बाद परीक्षा की तिथि की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी।
MP Recruitment 2024-25
कुल पद : 2573
आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसमें पुरुष जनरल कैटेगरी के लिए 40 वर्ष और महिला जनरल कैटेगरी के लिए 45 आयु निर्धारित की गई है।ओबीसी और सरकारी कर्मचारी के लिए 45 वर्ष है।1 जनवरी 2024 से आयु काउंट की जाएगी।
योग्यता: किसी भी बोर्ड से 12वीं पास, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर/मैकेनिकल का डिप्लोमा।NCVT नई दिल्ली या SCTV मध्य प्रदेश से COPA प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का डिप्लोमा।पद के मुताबिक डिग्री मान्य होगी।
आवेदन फीस : जनरल : 1200 रुपए, ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए
वेतनमान: चयनित उम्मीदवार को 19,500- 42, 700 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।पदों के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगी।
इन पदों पर होगी भर्तियां
- कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल),कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं।
- सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं।
MP Recruitment : ऐसे भरें फॉर्म
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mpez.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Current Openings MPPKVVCL Various Post Recruitment
- Online Form 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Apply Online पर जाएं।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking18117520.pdf