MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

MP Government Jobs 2021: मप्र में यहां निकली है बंपर भर्तियां, 24 लाख तक सैलरी, लास्ट डेट नजदीक

Written by:Pooja Khodani
MP Government Jobs 2021: मप्र में यहां निकली है बंपर भर्तियां, 24 लाख तक सैलरी, लास्ट डेट नजदीक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (MP Government Job alert 2021) पाने का एक और सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं नियोजन आयोग (MP State Policy and Planning Commission-MPSPPC Recruitment 2021) ने  विभिन्न 23 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आखरी तारीख 30 नवंबर 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://mpplanningcommission.gov.in/ आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े.. 1 दिसंबर से बदल जाएंगे बैंकिंग-पेंशन समेत ये 7 नियम, जानें जेब पर क्या पड़ेगा असर

इसके अलावा 12वीं से लेकर ग्रेजुएट (Graduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) युवाओं के लिए भी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (CDEMAP) ने 1141पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 30 नवंबर 2021 लास्ट डेट है।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर आवेदन कर लाभ उठा सकते है।

MPSPPC Recruitment 2021

कुल पद-23

पदों का विवरण–

  • प्रिंसिपल कंसल्टेंट 1
  • सीनियर कंसल्टेंट-10
  • कंसल्टेंट-12

आयु सीमा– कंसल्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष, सीनियर कंसल्टेंट के लिए 45 वर्ष और प्रिंसिपल कंसल्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योग्यता-सभी पदों के लिए अलर अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

  • कंसल्टेंट पद- मास्टर्स डिग्री पास ।सरकारी या निजी क्षेत्र के संगठन में एडवाइजरी/कंसल्टेंसी का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव ।
  • सीनियर कंसल्टेंट पद- 60% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री पास ।3 वर्ष का अनुभव ।
  • प्रिंसिपल कंसल्टेंट पद- 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री पास।6 वर्ष का अनुभव ।

सैलरी– कंसल्टेंट के पदों के लिए 12 लाख रुपये, सीनियर कंसल्टेंट पदों के लिए 18 लाख और प्रिंसिपल कंसल्टेंट पद के लिए 24 लाख रुपये की वार्षिक सैलरी दी जाएगी। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, कंसल्टेंट के पद पर भर्ती होने के बाद प्रति माह 45000 रुपये महीने और सीनियर कंसल्टेंट पद पर 67500 रुपये और प्रिंसिपल कंसल्टेंट पद पर प्रति माह 90 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।

MP CEDMAP Recruitment 2021

कुल पद– 1,141
पदों का विवरण-

  1. लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर: 626
  2. सब इंजीनियर / टेक्निकल कोऑर्डिनेटर: 313
  3. पेसा ब्लॉक समन्वयक: 89
  4. जिला समन्वयक / प्रबंधक: 52
  5. कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक: 52
  6. प्रोग्रामर: 01
  7. राज्य वित्त प्रबंधक / सलाहकार: 01
  8. लेखाकार सह लेखा सहायक: 01
  9. निगरानी और मूल्यांकन: 01
  10. IEC/मीडिया और समुदाय: 02
  11. तकनीकी विशेषज्ञ: 01
  12. GIS/एमआईएस/ME विशेषज्ञ: 01
  13. स्थानीय योजना और शासन विशेषज्ञ: 01

योग्यता-

अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, सब इंजीनियर या टेक्निकल कोऑर्डिनेटर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा और PESA ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद के लिए कैंडिडेट किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • मध्यप्रदेश शासन के ऑनलाइन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • अपनी योग्यतानुसार उस पद के लिंक को देखें, जिसमें आप आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं।
  • पोस्ट के नीचे अप्लाई NOW बटन पर क्लिक करें और मूल विवरण भरकर अपना पंजीकरण करें।
  • अब CEDMAP ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। यदि लागू हो तो आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।फाॅर्म और शुल्क भुगतान की रसीद की प्रति संभालकर रखें।