MPPSC: इन पदों पर निकली भर्ती, 9 फरवरी लास्ट डेट, अप्रैल में परीक्षा, जानिए आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Updated on -
MPPSC state engineering service exam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (MP Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। मप्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2021-22 के माध्यम से 283 पदों पर भर्ती होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा  के आवेदन करना चाहते हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर 09 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है।जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के सभी चरणों को पार कर लेंगे उनका सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा।आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे।

मध्य प्रदेश ने बनाया एक और रिकॉर्ड, इस योजनांर्गत खुलवाए 23 लाख खाते

एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 (MPPSC State Service Exam 2021-22)  24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होने वाली है।आयोग 15 अप्रैल, 2022 को एडमिट कार्ड जारी करेगा। आवेदक 15 जनवरी से 11 फरवरी, 2022 तक 50 रुपये प्रति सुधार शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

MPPSC State Service Exam 2021-22

कुल पद –283

आयु सीमा –आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक सभी आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी, हालांकि इस परीक्षा के लिए कई सारे शारीरिक मापदंड भी हैं जिन्हें कैंडिडेट को पूरा करना है।

चयन प्रक्रिया –सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

योग्यता- उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ।

आवेदन फीस –

  • एमपी के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग – 250 रुपये
  • शेष सभी श्रेणी व एमपी से बाहर के निवासी – 500 रुपये
  • भुगतान इंटरनेट बैकिंग या डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड- आवेदन करते समय एक वैलिड आईडी और फोन नंबर जरूर उपलब्ध कराएं, जिस पर आपको परीक्षा के 15 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में सूचना दी जाएगी। आधिकारिक नोटिस में आप हर विषय की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें –

  • विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख – 22 दिसंबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 10 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 09 फरवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदनों में करेक्शन करने की तारीख – 15 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदनों में करेक्शन करने की अंतिम तारीख – 11 फरवरी 2022
  • एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख – 15 अप्रैल 2022
  • परीक्षा आयोजन की तारीख – 24 अप्रैल 2022
  • दो पालियों में परीक्षा- सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होने वाली है।

ऐसे करें आवेदन

  • पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mppsc.nic.in पर जाएं।
  •  होम पेज पर UPCOMING EXAM/INTERVIEW के लिंक पर जाएं।
  • अब Recruitment Advertisement for State Engineering Service Examination 2021 के लिंक पर जाएं।
  • अब Registration के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News