भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (MP Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) ने अनुबंध (Contract) के आधार पर असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट, MIS डेटा असिस्टेंट और फिजियोथेरेपिस्ट समेत 91 पदों पर भर्ती निकाली है।
MP College: छात्रों के लिए बड़ी खबर, विभाग ने दिए ये निर्देश, ऐसे तैयार होगा सिलेबस
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी, 2022 से शुरू हो गई है और 20 फरवरी 2022 लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अनुबंध 31 मार्च 2022 तक समाप्त हो जाएगा। हालांकि, इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
MP Government Jobs 2022: NHM MP Recruitment 2022
कुल पद-91
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर – 23 पद
पब्लिक हेल्थ मैनेजर – 32 पद
कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट- 1 पद
एमआईएस डाटा असिस्टेंट- 1 पद
फिजियोथेरेपिस्ट – 34 पद
आयु सीमा- आवेदकों को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए थी और 1 जनवरी, 2022 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तक की छूट शामिल रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता-
असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर- सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/सोशल साइंस/पब्लिक हेल्थ में पीजी या किसी अन्य विषय में पीजी सहित 3 साल का अनुभव ।
पब्लिक हेल्थ मैनेजर-किसी भी विषय में स्नातक सहित कंप्यूटर में डिग्री/डिप्लोमा।
कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट –4 साल के अनुभव के साथ सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/सोशल साइंस/पब्लिक हेल्थ में पीजी या एमबीए या किसी अन्य विषय में पीजी।
MIS डाटा असिस्टेंट पद -उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस या आईटी में PG या PGDCA के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा।
फिजियोथेरेपिस्ट-बीपीटी / ऑक्यूपेशनल थेरेपी में स्नातक होना अनिवार्य।
चयन प्रक्रिया- कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। विभिन्न पदों पर की जा रही भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।
वेतनमान- चयनित कैंडिडेट्स को 15,000 से 40,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन- इन पदों पर काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in/Default.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।