भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी (MP Government jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (Madhya Pradesh National Health Mission) ने 33 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2021 से शुरु हो चुकी है और आखरी तारीख 20 जनवरी 2022 है। खास बात ये है कि इनमें 2 स्टेट और 31 जिले स्तर की पोस्ट शामिल हैं। सभी पोस्ट पर संविदा के आधार पर नियुक्ति (NHM MP Recruitment 2022) की जाएगी।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
Government Jobs 2022: 12वीं पास के लिए 1500 पदों पर भर्ती, 60 हजार सैलरी, जानें आयु-पात्रता
NHM MP Recruitment 2021-22
कुल पद– 33
पदों का विवरण-
- DRTB कोऑर्डिनेटर -1
- स्टेट PPS कोऑर्डिनेटर- 1
- डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर- 31
आयु सीमा- उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।विभिन्न कैटेगिरी के लिए आयु में अधिकतम 5 साल की छूट दी जाएगी।
योग्यता-
- DRTB कोऑर्डिनेटर: MMBS और अन्य डिग्री जरूरी।1 साल का अनुभव।
- स्टेट PPS कोऑर्डिनेटर : पोस्ट ग्रेजुशन डिग्री इन MSW या MBA और अन्य डिग्री जरूरी रहेगी।
- डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर : 22 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी रहेगी। MBA/PG डिप्लोमा इन मैनेजमेंट विभिन्न क्षेत्र में अनुभव ।
सैलरी– अलग अलग उम्मीदवारों के लिए सैलरी अलग अलग निर्धारित की गई है।सैलरी 22 हजार से 50 हजार रुपए प्रतिमाह तक है।
ऐसे करें आवेदन- पोस्ट के लिए आवेदन सेम्स लिमिटेड के वेब पोर्टल www.sams.co.in के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के लिए लिंक 20 दिसंबर से उपलब्ध होगी। ऑनलाइन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2022 है। ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे में युवाओं को ऑनलाइन ही आवेदन भरना पड़ेगा।