MP Government jobs 2022: कई पदों पर निकली भर्ती, 25 मार्च तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम

Kashish Trivedi
Published on -
mp government jobs 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी (MP  Government jobs 2022) की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।उज्जैन में स्थित विक्रम विश्वविद्यालय (Vikram university) द्वारा जॉब नोटिफिकेशन (Job Notification) जारी किया गया है। Professor, फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर सहित लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 रखी गई है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विक्रम विश्वविद्यालय में डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन, लाइब्रेरियन सहित प्रोफेसर के लिए भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन 25 फरवरी 2022 से शुरू हुए हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए विक्रम विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट कर सकते हैं। वही इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन के लिए एक पद यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन के 1 पद और प्रोफेसर अंबेडकर चेयर के लिए 1 पद पर नियुक्ति होनी है।

वेतनमान

इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को यूजीसी रेगुलेशन 2018 और मध्य प्रदेश शासन के लिखित नियम के तहत वेतनमान उपलब्ध करवाए जाएंगे।

महत्वपूर्ण सूचना – वही ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 23 अगस्त 2021 के जारी नोटिफिकेशन के आधार पर इन पदों के लिए अप्लाई किया है। उन्हें दोबारा बिना फीस के अप्लाई करने की सुविधा दी जा रही है।

Link

http://vikramuniv.ac.in/files/Information/librarian-vacancy.pdf 

इसके अलावा सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर द्वारा भी कॉलेज स्टाफ के विभिन्न रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिसर वेबसाइट पर जाकर पदों की जानकारी ले सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक जबलपुर मेडिकल कॉलेज के कई कई पदों पर वैकेंसी आयोजित की जाएगी। जिसमें सहायक ग्रेड 2, शैक्षणिक संवर्ग लैब, टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, अकाउंटेंट पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी। जिसके लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

इसके लिए सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर द्वारा त्रुटि सूचना भी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि उम्मीदवार को 23 फरवरी को अपलोड की गई विज्ञप्ति के अनुसार ही आवेदन करना होगा। भर्ती प्रक्रिया के आयोजित सहायक ग्रेड 2 के एक पद, लैब टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, अस्पताल प्रबंधक, नर्सिंग स्टाफ, लेखापाल, परिचारिका के पद सहित सहायक ग्रेड 2 गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

वेतनमान

योग्यतानुसार

यहां देखें लिंक

Notification Link 1

http://www.nscbmc.ac.in/upload/Advertisement%20for%20the%20post%20of%20Asst%20Grade%202%20and%20Matron%20in%20SEPM%20-%20Last%20date%2021.03.2022_0001.pdf

Notification Link 2

http://www.nscbmc.ac.in/upload/Advertisement%20for%20the%20post%20of%20PFT%20Technician%20and%20Hospital%20Manager%20in%20SEPM%20-%20Last%20date%2021.03.2022_0001.pdf

Notification Link 3

http://www.nscbmc.ac.in/upload/Advertisement%20for%20the%20post%20of%20Lab%20Technician,%20Nursing%20Sister%20and%20Accountant%20in%20SEPM%20-%20Last%20date%2021.03.2022_0001.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News