MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए अपडेट, आयोग ने इन परीक्षाओं से संबंधित जारी की सूचना, इनकी उम्मीदवारी निरस्त, इंटरव्यू डेट जारी, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

Written by:Pooja Khodani
Published:
MPPSC : उम्मीदवारों के लिए अपडेट, आयोग ने इन परीक्षाओं से संबंधित जारी की सूचना, इनकी उम्मीदवारी निरस्त, इंटरव्यू डेट जारी, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

MPPSC Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग द्वारा अलग अलग परीक्षा के संबंध में सूचना जारी की गई है। इसमें आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए आयोजित कुल सचिव चयन परीक्षा 2022 एवं राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत सहायक यंत्री सिविल चयन परीक्षा के उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी सूचना जारी की गई है। इसके अलावा दंत चिकित्सा विशेषज्ञ 2022 चयन परीक्षा में उम्मीदवारी निरस्त होने के बाद आवेदकों से प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन का निराकरण जारी कर दिया गया है।

कुल सचिव चयन परीक्षा 2022 संबंधी सूचना

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा बताया गया है कि 18 उम्मीदवारों की अभिलेख आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुई इसलिए उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई। इसी प्रकार लास्ट डेट के बाद अभिलेख भेजने वाले छह उम्मीदवार और नामांकित विषय विशेषज्ञों द्वारा आवेदन पत्रों की जांच के बाद 103 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। इस प्रकार कुल 127 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है।इसके तहत कुल 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी ले सकते है।

राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021

एमपीपीएससी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, राज्‍य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत सहायक यंत्री (सिविल) के पद हेतु उम्‍मीदवारी निरस्‍त मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर सिविल की वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के 34 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है। इसकी लिंक नीचे दी गई है उम्मीदवार चेक कर सकते है। इसके तहत 464 पदों को भरा जाना है।

दन्‍त चिकित्‍सा विशेषज्ञ 2022

एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा विशेषज्ञ चयन परीक्षा 2022 भीम के अंतिम चरण में कुछ उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त की गई थी। 18 अभ्यार्थियों विनोद सरगैयाँ, हर्ष विभोर भारती, निधि सिंह झाला, प्रमित मिश्रा, वर्तिका दुबे, प्रतीक मिश्रा, अक्षय अग्रवाल, दीक्षा यादव, कृतिका चौबे, प्रज्ञा पटेल, शशांक सोनी, आशीष कुशवाहा, अनुज किशोर शुक्ला, अनतुष मित्तल, मनु स्मृति मिश्रा, शैवी शर्मा, जयेश गुप्ता एवं गरिमा सिंह द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की कार्रवाई को चुनौती दी थी, इन सभी के अभ्यावेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

दन्‍त चिकित्‍सा विशेषज्ञ 2022

एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा विशेषज्ञ चयन परीक्षा के कुल 14 पदों के लिए इंटरव्यू की डेट जारी कर दी गई है। यह इंटरव्यू 30 और 31 अक्टूबर को कार्यालय पर आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार से संबंधित सभी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से दे दी गई है, उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सारी जानकारी ले सकते है।

 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Interview_Schedule-Dental_Surgeon_2022_dated_16_10_2023.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Rejection_List-Registrar_2022_dated_16_10_2023.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Rejection_List-State_Engineering_Service_Exam_2021_Civil_dated16_10_2023.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Rejection_List-Dental_Surgeon_Specialist_2022_dated_16_10_2023.pdf