MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

MP Government Jobs 2024: प्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली है भर्तियां, आवेदन शुरू, अच्छी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

Written by:Pooja Khodani
Published:
MPESB की ओर इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1170 पदों पर नियुक्तयिां की जाएंगी। इसमें नर्सिंग ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईईजी टेक्नीशियन सहित अन्य पद शामिल है। इसकी परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी।
MP Government Jobs 2024:  प्रदेश में विभिन्न पदों पर निकली है भर्तियां, आवेदन शुरू, अच्छी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

MP Government Jobs 2024-25 :  युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड और राज्य विद्युत बोर्ड ने 3500 से ज्यादा विभिन्न पदों पदों पर भर्ती निकाली है। MPESB ने ग्रुप 5 के तहत 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, जो कि 13 जनवरी, 2025 तक चलेगी ।आवेदन फॉर्म में करेक्शन की सुविधा 30 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक चलेगी।

इसके अलावा एमपी राज्य विद्युत बोर्ड  ने 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया आज 24 दिसंबर से शुरू हो गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 20 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।फॉर्म जमा होने के बाद परीक्षा की तिथि की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी।

MP Recruitment 2024-25 (Energy Department)

कुल पद : 2573

आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसमें पुरुष जनरल कैटेगरी के लिए 40 वर्ष और महिला जनरल कैटेगरी के लिए 45 आयु निर्धारित की गई है।ओबीसी और सरकारी कर्मचारी के लिए 45 वर्ष है।1 जनवरी 2024 से आयु काउंट की जाएगी।

योग्यता: किसी भी बोर्ड से 12वीं पास, यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर/मैकेनिकल का डिप्लोमा।NCVT नई दिल्ली या SCTV मध्य प्रदेश से COPA प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का डिप्लोमा।पद के मुताबिक डिग्री मान्य होगी।

आवेदन फीस : जनरल : 1200 रुपए, ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए

वेतनमान: चयनित उम्मीदवार को 19,500- 42, 700 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।पदों के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगी।

MPESB GROUP 5 Recruitment 2025

कुल पद: 1170

पदों का विवरण

  • नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, मेल नर्स 82 पद
  • फार्मासिस्ट ग्रेड-229 पद
  • लेबोरेटर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट 634 पद
  • रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन 127 पद
  • ओटी टेक्नीशियन 9 पद
  • ऑप्टोमेट्रिस्ट 11 पद
  • डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन 14 पद
  • प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन 3 पद
  • स्पीच थेरेपिस्ट 5 पद
  • रेडियोथेरेपी तकनीशियन 3 पद
  • एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, वेंटिलेटर टेक्नीशियन, निश्चेतना टेक्नीशियन 16 पद
  • ECG टेक्नीशियन और EEG टेक्नीशियन 1-1 पद
  • CSSD टेक्नीशियन और कैथलैब टेक्नीशियन 6-6 पद
  • लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड 2, डायलिसिस अटेंडेंट, ओटी अटेंडेंट, डार्क रूम अटेंडेंट, लैब सहायक, डार्क रूम सहायक, ओटी सहायक, ड्रेसर, तकनीकी सहायक 197 पद
  • टीबी एन्ड चेस्ट डिसीज हेल्थ विजिटर 4 पद
  • एलर्जी टेक्नीशियन, PFT टेक्नीशियन, रेस्पिरेटरी थेरेपोस्ट, स्लीप टेक्नीशियन 8
  • डायलिसिस टेक्नीशियन 14 पद

आयु सीमा: 18 वर्ष से 40 वर्ष -सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 18 वर्ष से 45 वर्ष -अनुसूचित जाति ,जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिला उम्मीदवारों के लिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी

योग्यता: अभ्यर्थी का आधार पंजीयन होना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

परीक्षा फीस: ₹500 अनारक्षित वर्ग, ₹250 मध्य प्रदेश के मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिला उम्मीदवारों के लिए।

परीक्षा का आयोजन: फरवीर में दो शिफ्ट में -प्रातः 09 से 11:00 बजे तक एवं दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक किया जाएगा।इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में अपना मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक डेट – 30 दिसंबर 2024
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम डेट- 13 जनवरी 2025
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि- 30 दिसंबर 2024 से
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 18 जनवरी 2025
  • परीक्षा की डेट – 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ

https://esb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2024/G5_StaffNurse_RuleBook_2024_20122024.pdf

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking18117520.pdf