MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP Government Jobs : अतिथि विद्वानों की भर्ती, टाइम टेबल जारी, 2 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Government Jobs : अतिथि विद्वानों की भर्ती, टाइम टेबल जारी, 2 मार्च से 11 अप्रैल तक चलेगी प्रक्रिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी (MP Government jobs) का मौका है। दरअसल MP में अतिथि विद्वानों की भर्ती (Guest faculty Recruitment) की जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) द्वारा सभी शासकीय कॉलेज में कार्यक्रम का कैलेंडर (calender) जारी कर दिया गया है। शासकीय कॉलेज में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति 2 मार्च से शुरू होगी। वही कार्यक्रम का समापन 11 अप्रैल 2022 को किया जाएगा।

बता दें कि इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय कॉलेज में अतिथि विद्वानों कि भर्ती के लिए पद आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए टाइम टेबल कैलेंडर जारी कर दिया गया है। पहले से रजिस्टर्ड अतिथि विद्वानों की प्रोफाइल एडिट करने के लिए उन्हें 2 मार्च से 20 मार्च तक का समय दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार 2 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।

Read More : MP Board : 10वीं-12वीं परीक्षा कॉपी मूल्यांकन पर आई नवीन अपडेट, नियुक्त हुए पर्यवेक्षक

उम्मीदवार जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया अथवा जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन दाखिल किया है। उनके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 मार्च से 21 मार्च के बीच किया जाएगा। इसके अलावा शासकीय कॉलेज में वैकेंसी आउट अपडेट 2 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। सभी कॉलेज में वैकेंसी आउट होने पर चयनित उम्मीदवारों को ऑप्शन का चांस उपलब्ध कराया जाएगा।

चयनित उम्मीदवार 23 मार्च से 31 मार्च तक ऑप्शन चॉइस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा मेरिट के आधार पर शासकीय कॉलेज में अतिथि विद्वानों को सीट एलॉटमेंट 4 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। वही सीट एलॉटमेंट के बाद गेस्ट फैकेल्टी के शासकीय कॉलेज में जॉइनिंग 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक की गई है।

इसके अलावा कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा गेस्ट फैकेल्टी ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एक बार उच्च शिक्षा विभाग वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रम और टाइम टेबल की जांच कर ले।