MP Government Jobs 2023: यहां 453 पदों पर निकली है भर्ती, 24 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, ये रहेंगे नियम, जानें आयु-पात्रता

BEML recruitment

MP Government Jobs 2023 : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 24 फरवरी से शुरू होनी है और उम्मीदवार 16 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, mppgcl.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

एमपी  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि युवाओं को रोजगार देने और बिजली कंपनियों के कार्यों को सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कंपनियों में रिक्त 453 पदों पर भर्ती की जायेगी। इस संबंध में 21 फरवरी को विज्ञापन जारी कर दिया गया है। असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती की जायेगी।भर्ती की प्रक्रिया म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा की जा रही है।

MPPGCL Recruitment 2023

कुल पद-453

पदों का विवरण-

  • जूनियर इंजीनियर, एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, एचआर मैनेजर, आदि समेत कई अन्य के कुल 444 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती ।
  • मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव और मैनेजर (एचआर) के कुल 9 पदों संविदा के आधार पर भर्ती ।
  • असिस्टेंट इंजीनियर: 19 पद
  • एकाउंट्स ऑफिसर: 46 पद
  • फायर ऑफिसर: 2 पद
  • लॉ ऑफिसर: 2 पद
  • शिफ्ट केमिस्ट: 15 पद
  • मैनेजर: 10 पद
  • जूनियर इंजीनियर: 70 पद
  • जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर: 280 पद
  • मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव: 4 पद
  • लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव: 4 पद
  • मैनेजर: 1 पद

उम्र सीमा – विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा का निर्धारण अलग-अलग किया गया है. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

योग्यता- असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में बीटेक या बीई की डिग्री , फायर ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास फायर इंजीनियरिंग की डिग्री,विधि अधिकारी पद के लिए एलएलबी की डिग्री और जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिएय़ अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 1200 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, मध्य प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये ही है।

महत्वपूर्ण तिथियां- रिक्त पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक भरें जा सकेंगे।

चयन प्रक्रिया- इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और उसके बाद डीवी राउंड के माध्यम से होगा। जो कैंडिडेट्स ऑनलाइन एग्जाम में सफल हो जाएंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

इन कंपनियों में होगी भर्ती-

  • मध्य प्रदेश पॉवर जेनेरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल)
  • मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एमपीपीटीसीएल)
  • मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल)
  • मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीओकेवीवीसीएल)
  • मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीएमकेवीवीसीएल)
  • मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएकेवीवीसीएल)

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं।
  • अब यहां अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।(एक्टिव होने के बाद)
  • अब पंजीकरण करें और आवेदन शुरू करें।
  • सभी विवरण दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

 

https://www.mppgcl.mp.gov.in/CAREER/Rulebook_Advt_764_21022023.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News