MPPEB MPESB : उम्मीदवारों के लिए अपडेट, इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, आपत्ति आमंत्रित, 3555 पदों पर होनी है भर्ती, जानें डिटेल्स

ऑनलाइन प्रश्न एवं उत्तर कुंजी प्राप्त करने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा esb.mp.gov.in पर क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस URL रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर अपने रोल नंबर एवं TAC कोड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।

MPESB MPPEB Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड या मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मंडल ने समूह 2 उप समूह 4 सहायक संपरिक्षक, पटवारी भर्ती एवं अन्य संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 (Sahayak Samparikshak, Patwari & other post Combined Recruitment Test – 2022) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट कर सकते है।

आंसर की जारी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह -2 (उप-समूह-4) सहायक सम्परिक्षक, पटवारी, एवं अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 ऑनलाइन प्रश्न उत्तर पर आक्षेप जारी कर दी गई है।ऑनलाइन प्रश्न एवं उत्तर कुंजी प्राप्त करने के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा esb.mp.gov.in पर क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस URL रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर अपने रोल नंबर एवं TAC कोड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।

आपत्ति शुल्क और लास्ट डेट पर अपडेट

उम्मीदवारों को यदि किसी प्रश्न अथवा उसके उत्तर पर आपत्ति है तो ₹50 चैलेंज फीस के साथ अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यावेदन प्रस्तुत करने की लास्ट डेट 1 मई 2023 निर्धारित की गई है। ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी।इसके तहत 3555 पदों पर भर्ती की जानी है।

Link

https://esb.mp.gov.in/e_default.html