भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी (MP Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High court) ने 123 पदों पर भर्तियां निकाली है। सिविल जज, जूनियर डिवीजन (एंट्री लेवल) परीक्षा-2021 (Civil Judge Junior Division Entry Level Exam 2021-22) के 123 पदों के लिए सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एमपीएचसी सिविल जज भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर (दोपहर 12 बजे) से शुरू होगी और 27 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगी।
Government Jobs 2021: यहां 247 पदों पर निकली भर्ती, 50000 पार सैलरी, 6 जनवरी लास्ट डेट
ध्यान रहें मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्तों) नियम 1994 में बदलाव के तहत इस बार मेडिकल छात्रों की तर्ज पर अब सिविल जज के लिए भी 5 लाख के बांड (bond) भरवाए जाएंगे। यदि चयनित उम्मीदवार ने परीक्षा पास करने और नियुक्ति के बाद 3 साल के पहले अपने पद से इस्तीफा दिया तो सिविल जज को 3 महीने का वेतन व भत्ते या बॉन्ड की राशि, जो अधिक हो उसका भुगतान करना होगा।
Civil Judge Junior Division Entry Level Exam 2021-22-
MPHC Recruitment 2021-22-
कुल पद-123
पदों का विवरण
- अनारक्षित श्रेणी के 62 पद।
- अनुसूचित जाति के 19 ।
- अनुसूचित जनजाति के 25 ।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के 17 पद ।
आयु सीमा-
योग्यता- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कानून में स्नातक होना चाहिए।
सैलरी- पदों के लिए वेतनमान 27700 से लेकर 44770 रुपए तक महंगाई भत्ते और अन्य भत्ते के साथ रखी गई है। वहीं परीक्षा में चयनित आवेदक की नियुक्ति 2 वर्ष के लिए प्रोबेशनरी अवधि पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया– एमपीएचसी सिविल जज चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगी।
आवेदन शुल्क- यूआर/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लि: 1047 रुपये, एमपी के आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 647- रुपये और मुख्य लिखित परीक्षा के लिए रु 283 निर्धारित किए गए है।उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या एमपी ऑनलाइन या इसके कियोस्क धारक के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- अधिसूचना जारी करने की तिथि: 21 दिसंबर, 2021
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 29 दिसंबर, 2021 (दोपहर 12)
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2022
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2022
- लिखित परीक्षा की तिथि: बाद में अधिसूचित की जाएगी।