भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में जल्द ही युवाओं को सरकारी नौकरी (MP Government jobs) मिलेगी। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPhc) जबलपुर द्वारा भर्ती परीक्षा को लेकर इंटरव्यू (interview) की तिथि घोषित कर दी गई है। जारी शेड्यूल के मुताबिक फरवरी में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। फरवरी व मार्च महीने में होने वाले साक्षात्कार में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya pradesh high court) जबलपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वही उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल के लिंक खबर में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश के जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती आयोजित होनी है। जिसमें वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार, जलवाहक, माली और स्वीपर कलेक्ट्रेट आकस्मिक निधि से वेतन भोगी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इस मामले में 26 अक्टूबर 2021 को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
जिसमें 18 दिसंबर 2021 से इंटरव्यू लिए जाने की तारीख निश्चित की गई थी हालांकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण इंटरव्यू की प्रक्रिया को बीच में रोक दिया गया था। जिसके बाद और इंटरव्यू के लिए नई तिथि घोषित कर दी गई है। 27 फरवरी और 1 मार्च को जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की घोषणा की गई है।
CBSE : इस सप्ताह जारी हो सकते हैं टर्म-1 के परीक्षा परिणाम, Term-2-CTET 2021 Result पर नई अपडेट
जिसके लिए उम्मीदवार 20 दिसंबर के बाद से साक्षात्कार के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इंटरव्यू से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम उम्मीदवारों के लिए जानना बेहद आवश्यक है।
- जिस जिले के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है उनके इंटरव्यू उसी जिले की जिला और सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित की जाएगी।
- इसके अलावा उम्मीदवारों के इंटरव्यू कॉल लेटर में दर्शाए गए निश्चित तिथि समय और स्थान पर ही आयोजित किया जाएगा।
- को लेटर के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर प्रिंट आउट लेना अनिवार्य होगा।
- वही कॉल लेटर में सभी निर्देशों का पालन करना उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य किया गया है।
- इसके अलावा इंटरव्यू वाले दिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर के अलावा पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रति सहित जरूरी दस्तावेज इंटरव्यू सेंटर पर लाना अनिवार्य होगा।
Link
Bhind
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/ME/Bhind%20Order.pdf
Balaghat
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/ME/balaghat.pdf
Guna
Rajgarh