MPPSC: उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, विभिन्न पदों पर निकली है भर्ती, 8 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें आयु-पात्रता और डिटेल्स

आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

MPPSC Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी । कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं।

MPPSC Recruitment 2023

  • पद का नाम- माइक्रोबायोलॉजिस्ट
  • विभाग का नाम- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • आयु सीमा- 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच । आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से लागू होगी।
  • योग्यता-माइक्रोबायोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट सेकंड डिविजन।
  • वेतनमान- उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपए।
  • चयन प्रक्रिया- साक्षात्कार के माध्यम से।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रारंभ- 8 सितंबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 7 अक्टूबर 2023
  • एमपीपीएससी ऑफिस में डॉक्यूमेंट सहित एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर 2023

MPPSC SET EXAM 2022

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET- STATE ELIGIBILITY TEST- 2022) की परीक्षा के आवंटित विषय एवं शहर की सूची के संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है। राज्य पात्रता परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र दिनांक 18 अगस्त 2023 से एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।परीक्षा का आयोजन आगामी दिनांक 27 अगस्त 2023 को दोपहर 12:00 से 3:05 तक किया जा रहा है। इस परीक्षा से संबंधित आवंटित विषय एवं शहरों की सूची के संबंध में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

SET 2022 परीक्षा योजना

  1. राज्य पात्रता परीक्षा में 3 प्रश्न पत्र होंगे परंतु यह परीक्षा बिना किसी अंतराल के दोपहर 12:00 बजे से 3:05 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  2. सामान्य प्रश्न पत्र प्रथम- शिक्षण और शोध अभिवृत्ति का दोपहर 12:00 से 1:00 तक आयोजित किया जाएगा ,जिसमें प्रश्नों की संख्या 50 रहेगी।
  3. द्वितीय प्रश्न पत्र अच्छी विषय इसका समय दोपहर 1:05 से 3:05 तक होगा एवं प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
  4. विशेष नोट- दोनों प्रश्न पत्रों की संयुक्त ओएमआर शीट रहेगी और यह परीक्षा बिना किसी अंतराल या ब्रेक के आयोजित की जाएगी।

 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/SET_Vigyapti_dt__14_08_2023.pdf