भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। आयोग ने डीएसपी परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा- 2021 अंतिम उत्तर कुंजी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग के विज्ञापन क्रमांक 05/2021 दिनांक 23.06.2021 के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक (रेडियों) परीक्षा- 2021, दिनांक 16 अक्टूबर को सम्पन्न हुई।
उप पुलिस अधीक्षक (रेडियों) परीक्षा 2021 के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 872/69/2011/प-9, दिनांक 18.10.2022 के अंतर्गत प्रावधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी।अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जाँच की जाकर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। यह अंतिम उत्तर कुंजी है. इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अंतिम उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों की किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे।यह विज्ञप्ति आयोग की वेबसाईट www.mppsc.mp.gov.in पर दिनांक 01.11.2022 से उपलब्ध है।
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन इंदौर द्वारा सहायक संचालक सामाजिक न्याय 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।आयोग द्वारा प्राप्त अंक सूची सहायक निदेशक परीक्षा 2021 और चयन सूची सहायक निदेशक संवर्ग परीक्षा 2021 (सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग) द्वारा जारी कर दी गई है, इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सहायक संचालक संवर्ग सामाजिक न्याय परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल उम्मीदवारों में से केवल 87% पदों की चयन सूची और उनके प्राप्तांक की जानकारी जारी की गई है। शेष 13% प्राविधिक भाग की रिक्तियों का पद विभाजन किया गया है।