Mon, Dec 22, 2025

MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 89 कैंडीडेट्स की उम्मीदवारी निरस्त, ये है कारण, इन भर्ती परीक्षाओं की प्राविधिक उत्तर कुंजी जारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 89 कैंडीडेट्स की उम्मीदवारी निरस्त, ये है कारण, इन भर्ती परीक्षाओं की प्राविधिक उत्तर कुंजी जारी

MPPSC Recruitment 2023 :  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए दंत चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा के 89 कैंडीडेट्स की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। आयोग इंदौर द्वारा आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है, जो एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

दंत चिकित्सा विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा

दरअसल,  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 09/2022 दिनांक 17 अगस्त 2022 एवं समय-समय पर जारी शुद्धपत्रों के अंतर्गत लोक स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 14 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद  आयोग द्वारा अभिलेख प्राप्ति के अंतिम तिथि दिनांक 27 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई थी परंतु अलग-अलग कारणों को द्रष्टिगत रखते हुए 89 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है।

इसमें बताया गया है कि 64 आवेदकों के अभिलेख कार्यालय आयोग कार्यालय में आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए हैं, जिससे 64 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी,  19 आवेदक के अभिलेख आयोग कार्यालय में अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022 के पश्चात प्राप्त होने के कारण और 06 आवेदकों के आवेदन पत्रों की जांच या संवीक्षा उपरांत अलग – अलग कारणों से आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त की जाती है।

पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ /विस्तार अधिकारी परीक्षा 2023

एमपीपीएससी ने पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा 2023 और प्राचार्य प्रथम श्रेणी, उपसंचालक, प्राचार्य द्वितीय श्रेणी, सहायक संचालक (तकनीकी), सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (कारखाना निरीक्षक) परीक्षा 2023 की प्राविधिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Dental_Specialist_2022_Dated_14_09_2023.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Provisional_Answer_Key-Principal_Exam_2023_Dated_14_09_2023.pdf

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Provisional_Answer_Key_Veterinary_Assistant_Surgeon_2023_Dated_14_09_2023.pdf