भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी (MP Job Alert 2021) पाने का सुनहरा मौका है।ITI रतलाम परिसर में आगामी 15 नवंबर को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित होगा। रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर सुजुकी मोटर्स गुजरात (Suzuki Motors Gujarat) द्वारा विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। कंपनी गुजरात के हंसलपुर प्लांट के लिए भर्ती करेगी, लगभग 200 युवाओं की भर्ती की जाएगी।
Gold Silver Rate : नहीं बदले भाव सोना चांदी दोनों पुरानी कीमत पर, जानिए ताजा रेट
आईटीआई प्राचार्य यूपी अहिरवार ने बताया कि 15 नवंबर को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट शिविर के लिए आईटीआई पास तथा कक्षा 10 उत्तीर्ण युवा सम्मिलित हो सकते हैं। विभिन्न पदों जैसे फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर पदों पर भर्ती की जाएगी।
मध्य प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रुकेगा वेतन, ये निर्देश जारी
भर्ती के इच्छुक युवा कक्षा दसवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो, आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो। उसकी आयु 18 से 23 वर्ष तक की हो। भर्ती दिवस पर सभी ओरिजिनल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के दो सैट्स, सभी अंक सूचियों, छायाचित्र, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते है। चयनित युवाओं को 20 हजार 100 प्रतिमाह सैलेरी पर चयन किया जाएगा। इन हैंड सैलेरी प्रतिमाह 14 हजार 925 रहेगी। इसके अलावा पीएफ, ईसीआई, कैंटीन, यूनिफॉर्म, शूज, जीपीए, मेडिकल इंश्योरेंस, डॉरमेट्री ऑन नॉमिनल चार्जेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
MP Job Alert Details 2021
कुल पद-200
पदों का विवरण-
फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर।
योग्यता– आईटीआई और 10वीं पास।कक्षा दसवीं में कम से कम 50 प्रतिशत और आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो।
आयु सीमा-18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सैलरी-20 हजार 100 प्रतिमाह । इन हैंड सैलेरी प्रतिमाह 14 हजार 925 ।PF, ECI, कैंटीन, यूनिफॉर्म, शूज, GPA, मेडिकल इंश्योरेंस, डॉरमेट्री ऑन नॉमिनल चार्जेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
ये दस्तावेज अनिवार्य-सभी ओरिजिनल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के दो सैट्स, सभी अंक सूचियों, छायाचित्र, आधार कार्ड ।