मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन मंडल और लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।इसमें मंडल ने स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 13089 शिक्षकों और ग्रुप-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (सीआरई) 2025 के तहत 752 पदों पर पर भर्ती निकाली है।इसके अलावा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 67 और पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने 633 पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन की प्रक्रिया जारी है।आईए जानते है इस भर्ती की आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क और चयन प्रकिया……
MPESB Teacher Recruitment 2025 Details
कुल पद: 13089
पदों का विवरण
- स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पद
- जनजातीय विभाग के 2939 पद
आयु सीमा: अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग व दिव्यांग वर्ग के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। राज्य की महिला वर्ग के लिए भी अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को की जाएगी।
योग्यता: एमपी टीईटी (प्राथमिक शिक्षक पात्रता 2020 या 2024) क्वालीफाई होना चाहिए। साथ ही कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए व दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा भी अनिवार्य है। या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री होना चाहिए।
आवेदन शुल्क :अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 500 रुपये । अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
सैलरी: न्यूनतम 25,300 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA) भी दिया जाएगा, जिससे कुल वेतन में और बढ़ोतरी होगी। यह वेतन राज्य सरकार की निर्धारित वेतनमान के अनुसार मिलेगा।
परीक्षा की तिथि और समय
- प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 31 अगस्त 2025, रविवार को आयोजित होने की संभावना है।
- परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर करीब 1 घंटे पहले पहुंचना होगा।इसमें सामान्यतः निम्नलिखित विषय सामान्य हिंदी व अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले, गणित,शिक्षण शास्त्र (Pedagogy) पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही जवाब के लिए अंक मिलेंगे।
आवेदन की आखिरी तारीख: 6 अगस्त तक
MPESB Paramedical Recruitment 2025
कुल पद: 752
पदों का विवरण
- फार्मासिस्ट – 313 पद
- ओटी टेक्नीशियन – 288 पद
- नेत्र सहायक – 100 पद
- काउंसलर – 10 पद
- फिजियोथेरेपिस्ट – 41 पद
आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 तक 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि मध्य प्रदेश सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।
योग्यता: फार्मेसी, ओटी टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री या संबंधित पैरामेडिकल विषयों में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगजन उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उनके लिए शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा । परीक्षा में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के नाम सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किए जाएंगे, जिन्होंने निर्धारित कुल अंकों में से न्यूनतम अंक प्राप्त किए हैं।परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामान्य अभिरुचि आदि विषय से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।उम्मीदवारों का चयन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए तैयार की गई लिस्ट से ‘मेरिट’ के आधार पर किया जाएगा।
कब होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2025 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 28 जुलाई से
- आवेदन की आखिरी तारीख- 11 अगस्त 2025 तक
- एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन – 28 जुलाई 2025 से 16 अगस्त 2025 तक
MPPSC Food Safety Officer Recruitment
कुल पद: 67
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना हेतु केवल वही जन्मतिथि मान्य होगी, जो अभ्यर्थी की 10वीं कक्षा (हाई स्कूल) की अंकसूची में दर्ज हो।
योग्यता: खाद्य प्रौद्योगिकी,डेयरी प्रौद्योगिकी,जैव प्रौद्योगिकी,तेल प्रौद्योगिकी,कृषि विज्ञान,पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव-रसायन,सूक्ष्म जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, मेडिसिन में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन, पीजी या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। या फिर कोई अन्य बराबर का योग्यता जो केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
आवेदन शुल्क : मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC (NCL), EWS और दिव्यांगजन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी श्रेणियों के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।
सैलरी: हर महीने ₹36,200 से ₹1,14,800 के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें राज्य सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 11 जुलाई 2025
- ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 दोपहर 12:00 बजे तक।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन में त्रुटि सुधार 16 जुलाई से 12 अगस्त दोपहर 12:00 बजे तक।
MPPSC TRANSCO Recruitment
कुल पद: 633
पदों का विवरण
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) के लिए 63 पद
लॉ ऑफिसर के लिए 1 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रांसमिशन) के 247 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 12 पद
लाइन अटेंडेंट के 67 पद
सबस्टेशन अटेंडेंट के 229 पद
सर्वेयर अटेंडेंट के 14 पद
आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता: विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है, जैसे कि इंजीनियरिंग, विधि या तकनीकी विषय।
सैलरी: उम्मीदवारों को पदानुसार 19,500 से 1,77, 500 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
- सहायक अभियंता (ट्रांसमिशन) रु. 56,100-1,77,500
- विधि अधिकारी रु. 56,100-1,77,500
- जूनियर इंजीनियर (ट्रांसमिशन) रु.





