MP Recruitment : मध्य प्रदेश में इन पदों पर निकली है भर्ती, 17 जनवरी से पहले करें आवेदन, सैलरी 1 लाख पार, जानें डिटेल्स

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी गई है।

Pooja Khodani
Published on -

MP Metro Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने वरिष्ठ पर्यवेक्षक/संचालन, पर्यवेक्षक/संचालन और वरिष्ठ पर्यवेक्षक/पर्यवेक्षक (सुरक्षा) समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर 17 जनवरी, 2025 तक अपने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPMRCL रेलवे/रेलवे PSU/मेट्रो संगठनों/मेट्रो PSU या मेट्रो संगठनों की सेवा करने वाली निजी फर्मों/मेट्रो संगठनों की सेवा करने वाली सलाहकार फर्मों के योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से मानक नियमों और शर्तों पर निम्नलिखित पदों के लिए ‘अनुबंध’ के आधार पर बैकलॉग/नए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। नियुक्ति शुरू में 3 साल के लिए है, जिसे 5 साल या 60 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, या परियोजना की जरूरतों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।

MP Metro Recruitment 2025

कुल पद: 26

पदों का विवरण

  • सीनियर सुपरवाइजर/ ऑपरेशन्स 4 पद
  • सुपरवाइजर/ ऑपरेशन्स 16 पद
  • सीनियर सुपरवाइजर/ सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) 6 पद

आयु सीमा: अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी गई है।

योग्यता: अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

  • सीनियर सुपरवाइजर/ सुपरवाइजर (सिक्योरिटी) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
  • अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा या बीएससी या बीएससी ऑनर्स (फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ मैथ्स) उत्तीर्ण किया हो।
  • अभ्यर्थी के पास निर्धारित किया गया कार्यानुभव होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क: आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल चार्जेस के रूप में 170 रुपये+ 18 फीसदी GST शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ UPI के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया:  अनुभव, शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाएगा, जिसे प्रोजेक्ट की आवश्यकता के अनुसार 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

वेतनमान: 30 हजार से 1 लाख 45 हजार के बीच सैलरी निर्धारित की गई है।

वरिष्ठ पर्यवेक्षक: ग्रेड I: 46,000 से 1,45,000 रुपये, ग्रेड II: 40,000 से 1,25,000 रुपये

पर्यवेक्षक : ग्रेड I: 35,000 से 1,10,000 रुपये, ग्रेड II: 30,000 से 1,00,000 रुपये

Vacancy Details

MP Recruitment : मध्य प्रदेश में इन पदों पर निकली है भर्ती, 17 जनवरी से पहले करें आवेदन, सैलरी 1 लाख पार, जानें डिटेल्स


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News