Teachers Recruitment : शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू, 26 सितंबर से होगा कॉलेज का आवंटन, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

teacher news

Teachers Recruitment, MP Guest Teachers Recruitment : प्रदेश में एक बार फिर से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। 25 सितंबर तक चॉइस फिलिंग के लिए प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके उपरांत अभ्यर्थियों को वरीयता के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा।

रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय कॉलेज में प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अतिथि विद्वान को नियुक्त करने के लिए चॉइस फिलिंग शुरू किया गया है। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को 25 सितंबर तक पूरा किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि फोलेन आउट हुए अतिथि विद्वानों को एक बार पुनः आमंत्रित किया जा रहा है। नियमित शिक्षक के बदले हटाए गए अतिथि विद्वान को ही उस पदों पर नियुक्ति दी जाएगी, जो पहले से सेवा में थे और उन्हें कार्य से हटा दिया गया था।

सेट-पीएचडी योग्यताधारी ने उच्च शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार

इधर अतिथि विद्वान के नियुक्ति के लिए नेट, सेट और पीएचडी योग्यताधारी ने भी उच्च शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है। अतिथि विद्वानों ने उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा मेरिट के आधार पर उन्हें भी आवेदन का अधिकार दिया जाए। उच्च शिक्षा प्राप्त डिग्री धारी का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहां 18 सितंबर को विभाग की तरफ से आदेश किया गया था। जिसमें फोलेन आउट अतिथि विद्वानों को ही चॉइस फिलिंग में भाग लेने की छूट दी गई थी, जो कि सरासर नियम की अवहेलना है।

ऐसे में नेट सेट और अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त डिग्री धारी को भी चॉइस फिलिंग में शामिल करने की गुहार लगाई गई है। हालांकि चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 25 सितंबर तक ही जारी रहेगी। 25 सितंबर के बाद अभ्यर्थियों को वरीयता के अनुसार उनके कॉलेज का आवंटन 26 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के खाली पड़े रिक्त स्थानों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News