भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा समूह 2 उप समूह 2 (Group 2-sub group 2) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित है।
वही उम्मीदवार 27 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में महत्वपूर्ण बदलाव और त्रुटि सुधार कर सकेंगे। ग्रुप दो सब ग्रुप दो से लेखा अधिकारी उप अंकेक्षक सहित अन्य समकक्ष पदों पर सीधी और बैकलॉग भर्ती की संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लगभग 300 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा सकता है, हालांकि अभी तक के पदों की संख्या की घोषणा नहीं की गई है।
आयु सीमा- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम उम्र और आयु सीमा छूट के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ना अनिवार्य होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती-मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से आयोजित हो रही ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, ऑफिसर, डिप्टी ऑडिटर अकाउंटेंट सहित कई बैकलॉग और अन्य रेगुलर पदों पर भर्ती दी जाएगी।
परीक्षा- मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 और 19 नवंबर को किया जाना है। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से संचालित हो कर शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के 7 दिन पहले प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया।
परीक्षा केंद्र- मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 2 परीक्षा केंद्र राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर जबलपुर ग्वालियर और सतना में तैयार किया गया है
आवेदन शुल्क
- ग्रुप 2 सब ग्रुप 2 के लिए अनारक्षित और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 आवेदन शुल्क देने होंगे।
- अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग दिव्यांग छात्रों और मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निर्धारित किए गए हैं।
- कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को एमपी ऑनलाइन के पोर्टल शुल्क के रूप में ₹60 का भुगतान करना होगा।
- अतिरिक्त रजिस्ट्रार के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने की शुल्क 20 निर्धारित किए गए हैं
महत्वपूर्ण तारीखें
- नोटिफिकेशन 29 सितंबर 2022 को जारी किया गया है
- वही आवेदन भरने की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी
- आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2022 रखी गई है
- आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 8 अक्टूबर से 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है
- वहीं परीक्षा तिथि का आयोजन 18 और 19 नवंबर को किया जाएगा
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन कर के आवेदन पत्र को भरें।
- उम्मीदवार संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।अब जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म, भुगतान रसीद आदि को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।