Recruitment 2021: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, संशोधित अधिसूचना जारी, बढ़ाई गई रिक्त पदों की संख्या

Kashish Trivedi
Published on -
Central Cooperative Banks Recruitment 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में सिविल जज परीक्षा 2021 (civil judge exam 2021) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल हाई कोर्ट जबलपुर (Highcourt Jabalpur)  के प्रिंसिपल रजिस्टर द्वारा इसके लिए संशोधित अधिसूचना जारी की गई है। MPhc Recruitment 2021 अधिसूचना के मुताबिक एंट्री लेवल के पदों की संख्या को बढ़ाया गया है। जिसके बाद इसकी संख्या 23 कर दी गई है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विज्ञापन से जुड़े नियमों के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) विजिट करें। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के संशोधित अधिसूचना के मुताबिक एंट्री लेवल की पदों की संख्या 9 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है। बता दें कि सिविल जज परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2021 को जारी किया गया था।

 आदिवासी युवाओं के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, प्रशिक्षण की शुरुआत, राजस्व वृद्धि में मिलेगी मदद

जारी नोटिफिकेशन में डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल के लिए कुल 9 पद को शामिल किया गया था। वही नए संशोधित नियम के मुताबिक अब SC के लिए कुल 3 पद जबकि ST के लिए 4, OBC के तीन पद और सामान्य केटेगरी के लिए 13 पद को शामिल किया गया है। वही विज्ञापन के अन्य शर्तें पूर्ववत ही रहेगी।

Notifiaction 

https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/ME/No.%2020_DR_HJS_Exam_2021%20Corrigendum%20Posts.pdf

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News