MPPEB : 2500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सोमवार से शुरू होंगे आवेदन, सितम्बर में परीक्षा, जानें पात्रता और नियम

Kashish Trivedi
Published on -
MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरियों (MP Government Jobs) के इच्छुक उम्मीदवार के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एमपीपीईबी ग्रुप 3 परीक्षा (MPPEB Group-3 Exam) के लिए सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना (notification) जारी की है। सोमवार यानि 1 अगस्त से इन रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Online application) शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकेंगे। आवेदन से पहले अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।

दरअसल MPPEB द्वारा 2557 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अधिसूचना पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त 2022 से शुरू होगी। वहीँ उम्मीदवार अंतिम तिथि समाप्त होने तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 घोषित की गई है।

 MP में विकास कार्य की गति तेज, 2333 करोड़ 17 लाख रुपए स्वीकृत, सभी जिलों को मिलेगा लाभ, मंत्री ने दी जानकारी

MPPEB ग्रुप 3 अधिसूचना 2022

  • परीक्षा का नाम- समूह 3
  • पद का नाम- उप अभियंता, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पद
  • रिक्ति- 2557
  • मोड- ऑनलाइन मोड
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 01 अगस्त 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2022
  • नौकरी स्थान- मध्य प्रदेश
  • आधिकारिक वेबसाइट- www.peb.mp.gov.in

Link :

https://peb.mp.gov.in/Advertisement/ADV_2022/Group3_ADVT_Revised_notice.jpg

विस्तृत रिक्तियां

पदों का नाम– पदों की संख्या

  • सीधी भर्ती— 2198
  • संविदा भर्ती —-111
  • बैकलॉग भर्ती — 248
  • कुल रिक्तियां —2557

MPPEB समूह 3 आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
    (आयु छूट के लिए नोटिफिकेशन पढ़े)

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य श्रेणी – रु 500/-
  • SC/ ST/ OBC/ PWD- रु 250/-
  • भुगतान का प्रकार: ऑनलाइन के माध्यम से

चयन प्रक्रिया:

  • लिखित परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य)
  • साक्षात्कार (इंटरव्यू)

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 5,200/- से रु.20,220/- + ग्रेड पे रु. संबंधित बोर्ड से 1,900/- प्रति माह रुपये का वेतन मिल रहा है।

परीक्षा तिथि अपडेट

  • साथ ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है।
  • परीक्षा 24 सितंबर 2022 से शुरू होगी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
  • पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी।
  • सुबह की शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:00 बजे रखा गया यानी उम्मीदवार को सुबह 7:00 बजे केंद्र पर पहुंचना आवश्यक होगा।
  • दूसरे शिफ्ट के लिए उम्मीदवार 12:30 बजे तक केंद्र पर अवश्य पहुंचे।
  • राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीढ़ी और रीवा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

MPPEB ग्रुप 3 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक साइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं
  • कृपया इसे भर्ती विज्ञापन टैब पर क्लिक करें।
  • ग्रुप 3 सहायक अभियंता के संबंध में अधिसूचना की खोज करें।
  • नोटिफिकेशन मिलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।
  • पात्रता मानदंड जांचें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • रिक्तियों के लिए आवेदन करें।
  • अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें और आवश्यक निजी विवरण दर्ज करें।
  • उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News