MPPSC 2023 : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 17 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, इन परीक्षाओं के लिए तिथि घोषित, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC

MPPSC 2023 : एमपीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी करते हुए अब पर्यवेक्षकों की सूची भी जारी की गई है।

मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एमपीपीएससी राज्यसेवा मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं। आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 से 22 जुलाई के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ देना अनिवार्य होगा।

राज्य मुख्य परीक्षा तिथि घोषित

MPPSC राज्य मुख्य परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। 17 से 22 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षा के लिए टाइम लाइन भी उपलब्ध करा दी गई है।

  • 17 जुलाई को सामान्य अध्ययन 1 की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी
  • 18 जुलाई को सामान्य अध्ययन 2 की परीक्षा 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी
  • 19 जुलाई को सामान्य अध्ययन 3 की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी
  • 20 जुलाई को सामान्य अध्ययन 4 की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी।
  • 21 जुलाई को सामान्य हिंदी और व्याकरण की परीक्षा सुबह 10:00 से 1:00 तक आयोजित होगी।
  • 22 जुलाई को हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन के लिए परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

10 संभागीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति 

वही 17 से 22 तक एक सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के 10 संभागों की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण कार्य हेतु 10 संभागीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी की गई है।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”483536″ /]

अन्य परीक्षाओं की तारीख

एमपीपीएससी द्वारा वेटनरी असिस्टेंट सर्जन, वेटरनरी एक्सटेंशन ऑफिसर और प्रिंसिपल ग्रेड वन और टू पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है। आयोग द्वारा सितंबर महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वेटरनरी असिस्टेंट सजन परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को किया जाएगा जबकि प्रिंसिपल ग्रेड 1-2 डिप्टी डायरेक्टर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12:00 से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 80 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी जबकि प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर के लिए कुल 181 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त को जारी किए जाएंगे। वही मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई वहीं छात्र कर पाएंगे। जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। इसके लिए इस परीक्षा के लिए फॉर्म 12 से 30 जुलाई तक भरे जा सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News